सिपाही बाबा का मनाया गया जन्मदिन, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल - sehore news
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जिले के रेहटी में सिपाही बाबा की दरगाह पर उनका जन्मदिन मनाया गया, इस मौके पर नरेंद्र यादव के परिवार ने दरबार हुसैनी में चादर पेश की. महिला-पुरुष जुलूस के साथ सिपाही बाबा की दरगाह पहुचे, इसके बाद मजहर भाई (गुलाम हुसैन) ने लोभान छोड़कर फातिहा पढ़ी और अमन चैन की दुआ मांगी. साथ ही जल्द कोरोना महामारी से देश-प्रदेश को मुक्ति मिले, यहीं दुआ सिपाही बाबा की दरगाह पर की गई. जिसके बाद सभी लोगों ने बाबा मजार पर चादर, अगरबत्ती और प्रसाद पेश किया, नरेंद्र यादव हर साल यह कार्यक्रम आयोजित कराते हैं. कोरोना गाइड लाइन का पालन करते सभी लोगों ने मास्क लगाकर रखा, यह दरगाह हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक है. रेहटी में वषों से नरेंद्र यादव का परिवार बाबा की दरगाह की खिदमत कर रहा है.