कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए पुलिस ने बढ़ाए हाथ, बांटा राशन - SDOP is distributing food grains to the poor
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है. पुलिस प्रशासन यहां कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही मानवता का भी परिचय दे रही है. पन्ना जिले के एसडीओपी कार्यालय के बाहर का नजारा देखते ही बन रहा था, जब एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव की मौजूदगी में पुलिस द्वारा गरीब बेसहारा और निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे थे. फिर से उन गरीबों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही थी, पुलिस की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस मौके पर थाना प्रभारी एसपी शुक्ला एसआई राकेश तिवारी, एएसआई हरीराम उपाध्याय और अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा, एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देश पर पूरे जिले में यह वितरण कार्य किया जा रहा है, ताकि कोरोना काल में लोगों की मदद की जा सके.