जब मास्क को लेकर पड़ी सिंधिया की फटकार, तब इमरती देवी बोली- महाराज माफ कर दो - imari devi mocks mask
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान सिंधिया से मिलने लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी पहुंची. यहां इमरती के मास्क को देखकर सिंधिया ने उन्हें टोका. सिंधिया ने इमरती देवी को सादा कपड़े के मास्क की जगह क्लिनिकल मास्क लगाने की हिदायत दी. सिंधिया ने कहा कि कपड़े का मास्क कोरोना वायरस को नहीं रोक सकता है, इसलिए आपको क्लिनिकल मास्क लगाना चाहिए. सिंधिया की हिदायत सुनने के बाद इमरती देवी ने कान पकड़कर उनसे माफी मांगी और कहा गलती हो गई महाराज.
Last Updated : Jan 27, 2022, 6:15 PM IST