मैहर मां शारदा की शरण में सतना कलेक्टर, जुड़वा बेटियों का मनाया बर्थडे - एमपी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। (Satna latest news) जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा रविवार को परिवार के साथ मैहर मां शारदा देवी (Satna collector visited maihar mandir) के धाम पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार के साथ दर्शन-पूजन किया. वही कलेक्टर ने अपनी दोनों जुड़वा बच्चियों (राइशा और मायरा वर्मा) का तीसरा जन्म दिन मैहर माता मंदिर में केक काटकर मनाया. इस दौरान मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा तहसीलदार मानवेंद्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें और सभी लोगों ने कलेक्टर की बच्चियों को बधाइयां दी. इस दौरान उन्होंने मैहर माता मंदिर का जायजा भी लिया.
Last Updated : Jan 2, 2022, 11:02 PM IST