सलमान खान स्टारर 'अंतिम' का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' रिलीज - ganesh utsav songs
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद। सलमान खान ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा दिया है. सलमान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) का पहला गाना 'विघ्नहर्ता' (Vighnaharta) रिलीज हो चुका है. सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर 'विघ्नहर्ता' गाने का वीडियो (Vighnaharta Video) शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'अंतिम की शुरुआत बप्पा के आशीर्वाद के साथ. 'विघ्नहर्ता' सॉन्ग रिलीज हो गया है.' इस डांस ट्रैक में सलमान खान, आयुष शर्मा और वरुण धवन नजर आ रहे हैं.