'हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक' के साथ मिशन इंद्रधनुष कि शुरूआत - saghan mission indradhanush 2.0 started in hatpipalya
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। जिले के हाटपिपलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरूआत की गई. इस आयोजन की शुरूआत 'हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक' के साथ हुई. इस अभियान के तहत जितनी भी गर्भवती महिलाएं और बच्चे टीकाकरण का नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण किया जाएगा.