RSS Ghosh Shivir: मोहन भागवत पहुंचे ग्वालियर, संघ के घोष शिविर में लेंगे बीजेपी नेताओं की क्लास, सीएम शिवराज देंगे फीडबैक - ऊधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS Ghosh Shivir) के चार दिवसीय स्वर साधक संगम यानी घोष शिविर में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर रात संघ प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत पहुंच गए (rss chief mohan bhagwat in gwalior). हेतमपुर में ऊधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस में हुए हादसे की वजह से उनकी ट्रेन चार घंटे की देरी से पहुंची. कड़ी सुरक्षा के बीच वह रात 12 बजे तेलांगना एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे. ग्वालियर स्टेशन से सीधे वे सरस्वती शिशु मंदिर, केदार धाम के लिए रवाना हुए.