एटीएम में ब्लास्ट कर दिया लूट को अंजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। जिले में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस से बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके पहले हाल में ही एक लूट की वारदात हुई और आरोपी भी पकड़ लिए गए, और आज फिर जिले के बिरसिंहपुर कस्बे के सभापुर थाना क्षेत्र में लगे एक्ससिस बैंक के एटीएम में देर रात लूटेरों ने धावा बोल दिया, लूटेरों ने इस घटना को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया हैं. दरअसल यह घटना दरमियानी रात करीब 3 बजे की है, जहां पर चोरों ने एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना से पूरे इलाके ने सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.