दमोह में दिनदहाड़े युवती से लूट! आंखों में मिर्च पाउडर फेंक रुपयों से भरा बैग ले उड़े बदमाश - दमोह में युवती के आंखों में मिर्च पाउडर फेंक की लूट
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह में दिनदहाड़े तीन युवकों ने बुधवार को एक युवती से लूट की घटना को अंजाम दिया. युवती फाइनेंस लिमिटेड में काम करती है, जिसके जरिए उसने कई समूहों को लोन दे रखा है. इसी की रिकवरी के लिए वह अपनी स्कूटी से गढ़ाकोटा से पथरिया पहुंची थी. दोपहर के वक्त सरस्वती शिशु मंदिर के पास जब वह एक गली से रुपए लेकर वापस आ रही थी, तभी तीन बाइक सवार युवकों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर पैसे से भरा बैग लेकर भाग गये. बैग में एक लाख 20 हजार रुपए थे. पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है. (Robbery from girl in Damoh) (Damoh miscreants throw chilli powder in girl eye)