खंडवा में बारिश से नदी-नाले उफान पर, तेज बहाव में भी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे लोग - खंडवा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले की पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगोट में बुधवार को भी झमझम बारिश हुई. जिससे खेत तरबतर हो गए. वहीं नालों में पानी भर गया. दोपहर को हुई तेज बारिश के बाद सिंगोट और गांधवा के बीच का नाला उफान पर रहा. नाले के उपर से पानी बहता रहा. बाजवूद इसके लोगों का आवागमन यहां से कम नहीं हुआ. पुलिया पर पानी अधिक बढ जाने के बाद बहाव तेज हो गया. जिससे दोनों ओर लोग फस गए. तेज बहाव के चलते पुलिया से पैदल निकलने का लोगों ने जोखिम नहीं उठाया, लेकिन कुछ वाहन चालक खतरा उठाते हुए नजर आए. इस बीच एक युवक बाइक सहित फिसल गया, लेकिन पुलिया किनारे खड़े युवकों ने उसे बहने से बचा लिया.
Last Updated : Jun 23, 2021, 11:00 PM IST