टीकमगढ़ जिले में पटाखा बाजार फुस्स, दुकानदार परेशान, नहीं हो रही बिक्री - दिवाली पर बाजार गुलजार
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़ जिले में इस बार पहले जैसी रौनक दिवाली पर दिखाई नहीं दे रही है. पहले दिवाली पर बाजार गुलजार होते थे और जमकर खरीददारी होती थी, लेकिन इस बार कोरोना ने व्यापार चौपट कर दिया, जिसके चलते आज पटाखा बाजार में मंदी दिखाई दे रही है और सारा बाजार सुना पड़ा है. इसकी वजह से दुकानदार परेशान दिखाई दे रहे है, जिससे इनकी पूंजी निकलना भी मुश्किल लग रहा है. बता दें, जिले में इस बार जिला प्रशासन के द्वारा 132 दुकानदारों को पटाखा बेचने के लाइसेंस जारी किए गए. जिसमें 60 लाइसेंस अकेले टीकमगढ़ शहर में दिए गए और बाकी के 72 लाइसेंस पूरे जिले को दिए गए, जिनमें जतारा, पलेरा, खरगापुर, बल्देवगढ़, मोहनगढ़, लिधौरा आदि शामिल हैं.