जब हवा में उछल गई High Speed कार, देखिए फिल्मी स्टंट वाला Real Scene - ETV Bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
आगर मालवा। जाको राखे साईंया मार सके न कोई, ये कहावत आगर मालवा जिले में सही साबित हुई है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हवा में उछल गई. घटना किसी फिल्मी स्टंट(Film Stunts) से कम नहीं दिख रही है. हवा में कार के उछलने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. बड़ी बात ये है कि इस बड़े हादसे के बावजूद कार सवार सुरक्षित बच गए. बता दें कि आगर मालवा जिले के सुसनेर मोड़ी रोज पर मोड़ी गांव के पास गोरधननाथ पेट्रोल पंप के सामने हाई स्पीड से जा रही एक कार (high speed car) सड़क पर टकराते हुए उछलती हुई सड़क किनारे पेड़ों व झाड़ियों में जा गिरी. सड़क पर तेज गति से जा रही कार पहले अचानक सड़क पर एक बार थोड़ा सा उछलती है फिर किसी फिल्मी स्टंट की तरह हवा में उड़ते हुए झाड़ियों में जा गिरती है. पेट्रोल पंप पर खड़े लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कुछ ही सेकंड में उछलती हुई कार सड़क किनारे पेड़ों से टकराती हुई झाड़ियो में जा गिरती है.