भोपाल: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर रेलवे कर्मचारियों ने किया पौधरोपण - भोपाल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर डीआरएम कार्यालय के कर्मचारी अधिकारियों ने वॉक और पौधरोपण किया. भोपाल रेल मंडल द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत डीआरएम ग्राउंड पर रेलवे अधिकारियों ने श्रमदान और इसके बाद प्लांटेशन किया. भोपाल डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि भोपाल रेल मंडल द्वारा पिछले दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया. इसके तहत रेलवे ट्रैक, ट्रेनों और दफ्तरों की साफ सफाई कराई गई. साथ ही स्वच्छता को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई. प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए रेलवे यात्रियों को भी जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत आज शाम भोपाल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों को प्लास्टिक का उपयोग ना करें की सलाह दी जाएगी. साथ ही उन्हें कपड़े से बने थैले वितरित किए जाएंगे ताकि लोग पॉलीथिन का उपयोग ना करें.