लोकरंग में दिखा सूफी रंग, नियाजी ब्रदर्स की कव्वालियों पर झूमे दर्शक - लोकरंग में दिखा सूफी रंग
🎬 Watch Now: Feature Video
संस्कृति विभाग द्वारा भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कराए जा रहे लोकरंग कार्यक्रम के तीसरे दिन देशराग के अंतर्गत कव्वाली का आयोजन हुआ. कव्वाली गायक नियाजी ब्रदर्स और साथी रामपुर उत्तर प्रदेश ने अल्लाह हू अल्लाह हू, छाप तिलक सब छीनी रे, मोसे नैना मिलाइके, कोई मदीने बुलाए मैं वारी जाऊं, जैसी कई कव्वाली शाहिद निजामी के निर्देशन में प्रस्तुत की गई. जिन्हें सुनकर दर्शक झूम उठे.