कोरोना भगाने के लिए वायुमंडल शुद्धिकरण का सहारा, धुनि से संक्रमण भगाने का प्रयास - Purify atmosphere to exorcise corona
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के खात्मे के लिए लोग हर प्रकार के जतन कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने वायु शुद्धिकरण की प्रक्रिया अपनाई गई. इस प्रक्रिया के तहत कार्यकर्ता बॉल्टी में गूगल की धूनी लेकर पूरे शहर में निकले. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता दोपहर एक बजे बड़ा गवली पूरा से धूनी लेकर निकले. छावनी नाका, नाना बाजार, सराफा बाजार, बड़ा दरवाजा, तहसील चौराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंचे. जहां इस धूनी यात्रा का समापन हुआ.