बेवजह घूमने की सजाः पुलिस ने लगवाई कान पकड़कर उठक-बैठक
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। कोरोना कर्फ्यू बढ़ाए जाने के बाद पुलिस ने कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए सख्ती से कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को सुबह से अनावश्यक रूप से घूमने निकलने वाले लोगों को चौराहे पर रोक कर पूछताछ की गई. घंटाघर चौराहे पर कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. यहां पुलिसकर्मियों ने लोगों को रोककर पूछताछ की. जब लोग घर से बाहर निकलने का कोई वाजिब कारण नहीं बता पाए, तो उनके चालान बनाया गया. इसके साथ ही उन्हें सबक सिखाने के लिए चौराहे पर उठक बैठक लगवाई. एक साथ 25 से अधिक लोगों को से कान पकड़ कर उठक बैठक लगवाई गई. इस दौरान थाना प्रभारी मंडलोई ने उन्हें समझाइश दी की घर की वह घर में रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही. पुलिस की सख्ती को देख कार्रवाई से बचने के लिए लोग हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आए.