पल्स पोलियो कैंप का अहिरवार महासंघ ने किया आयोजन - अहिरवार महासंघ
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले के बीना में बच्चों को पोलियो मुक्त कराने के उद्देश्य से प्रांतीय अहिरवार महासंघ ने गांधी तिराहे पर पल्स पोलियो कैंप लगाया. जिसमें कई बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई. महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष किशनलाल नवैया और जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष उमा नवैया ने बच्चों को दवा पिलाई. साथ ही सभी को यह संदेश दिया कि बच्चों को विकलांग होने से बचाने के लिए दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं.