रामपुर थाने में स्टार सेरेमनी हुई कम्प्लीट - ramput naikin police station
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाने में 4 नए एएआई का प्रमोशन हुआ. इस मौके पर पूरा स्टाफ खुश दिखाई दिया. वहीं हेडकांस्टेबल से एएसआई बनने की खुशी उनके चेहरे में साफ झलक रही थी. मौके पर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक अशोक पांडे और पिपराव चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने सभी के कंधे पर स्टार लगाए.