राह में आये कोरोना तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें...देखें डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। दिन भर कोरोना की दहशत और कई दिनों से हो रहे तनाव के बीच उज्जैन निवासी पति-पत्नी सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल शैलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके और सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका हेमा व्यास ने कोरोना पर बने हास्य व्यंग के गाने पर नृत्य के माध्यम से लोगों को हंसाने की कोशिश की है. दरअसल उज्जैन के कवि अशोक भाटी ने कोरोना गीत लिखा है. यह गीत अमिताभ बच्चन के गाने 'जिसकी बीवी मोटी उसका भी बड़ा नाम है...' से प्रेरित है. ये पूरा गाना और नृत्य शैलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके ने यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उज्जैन के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर काम करने वाले शेलेश व्यास उर्फ स्वामी मुस्कुराके किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Last Updated : Apr 25, 2021, 4:03 PM IST