मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में डंडा एवं गौर लोकनृत्य की प्रस्तुति - भोपाल समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग ने कला विविधताओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा विकास शुक्ला और उनके अन्य साथियों ने डंडा एवं गैर लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान मंच पर तरुण बांके सहित अन्य लोग मौजूद रहें. बता दें कि निमाड़ अंचल में डंडा नृत्य सावन माह में रक्षाबंधन के बाद भुजरिया पर्व के अवसर पर किया जाता है. नृत्य के दौरान नर्तक के दोनों हाथों में सवा फिट का डंडा होता है.