फ्यूज उड़ने से बत्ती गुल, पूरी रात ग्रामीण रहे परेशान - श्योपुर बिजली गुल
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। विजयपुर में फ्यूज उड़ने की वजह से मुस्लिम मोहल्ला, गांधी चौक और बाजार की रात 10.30 बजे बिजली चली गई. वहीं उमस भरी गर्मी से परेशान होकर मोहल्ले के लोग बिजली कंपनी के JE के घर पहुंचे, जहां समस्या का कोई हल नहीं होने के बाद बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे. ऑफिस में लोगों को सिर्फ एक कर्मचारी मिला, वो भी इनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर सका. बता दें रात में गुल हुई बिजली सुबह 7 बजे आई.