क्या आपको पता है भाप लेने का ये नया तरीका? देखें पुलिस का ये जुगाड़ - सिवनी-मालवा पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। कोरोना से लोगों को बचाने में दिन रात जुटी सिवनी-मालवा पुलिस ने एक नया इंतजाम किया है. पुलिस ने एक प्रेशर कुकर लगा रखा है, जिससे जोरदार भाप निकल रही है. पुलिसकर्मी पाइप के जरिए निकलती हुई भाप को कभी नाक से तो कभी मुंह के जरिए ले रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उनके तमाम पुलिसकर्मी भाप के लिए प्रेशर कुकर थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जोकि काफी कारगर साबित हो रही है.