सड़क पर थूकना पड़ा महंगा, पुलिस ने कराई सड़क की सफाई, उठक-बैठक भी लगवाई - people spiting on road
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 जारी है. जिसका सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है. इसी बीच शहर में सड़कों पर थूकने वालों से पुलिस ने सड़क की सफाई करवाई, साथ ही उठक-बैठक भी लगवाई. नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि कोरोना एक संक्रामक रोग है. सड़क पर गुटखा खाकर थूकने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे लोगों पर काबू पाने के लिए इनसे उठक बैठक और सड़क सफाई कराई गई है. साथ-साथ जिला प्रशासन ने जुर्माने की कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.