जंगल में शराब ठिकाने पर पुलिस की दबिश, नष्ट की कच्ची शराब - Illicit liquor confiscated in Khandwa
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले के ग्राम चिकढालिया के जंगल में नदी किनारे बन रही शराब के ठिकाने पर पुलिस ने दबिश दी जहां बड़ी तादात में शराब बनाई जा रही थी. यहां पुलिस ने महुए से निकाली हुई करीब 75 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. वहीं मौके से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. शराब के ठिकाने पर पानी में उतरकर पुलिस कर्मियों ने सर्चिंग की, जहां से ये शराब बरामद की गई. जिले में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. उसकी के तहत ये कार्रवाई की गई है.