पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस, चोरों से लगवाए 'अपराध करना पाप है' के नारे - मध्य प्रदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में बदमाशों (miscreant) के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों शहर (indore) के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं से संबंधित अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब आरोपियों का विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाला, तो वह अपने गुनाहों की माफी मांगते नजर आए. साथ ही पुलिस के सामने जमकर गिड़गिड़ाते भी दिखे. आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कई घटनाओं को अंजाम दिया था. फिलहाल, अब देखना होगा कि पुलिस की इस कार्रवाई का असर अपराध के ग्राफ को कम करने में कितना काम आता है.