धार: खानाबदोश लोगों को खाने के पैकेट बांटती पुलिस - धार न्यूूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोविड के बीच धार जिले के सादलपुर पुलिस की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. थाना प्रभारी ने पुलिस दल के साथ नगर में रह रहे खानाबदोश लोगों के डेरे पर पहुचकर लोगों को जरूरत की सामग्री बांटी. सादलपुर थाना प्रभारी विश्वदीपसिंह परिहार को जब पता चला कि नगर में राजस्थान से आये खानाबदोश लोगों के डेरे है तो वे इनके हाल चाल जानने निकल पड़े, साथ पुलिसकर्मियों ने राजस्थान से आये खानाबदोश परिवारों के डेरों और बस्तियों में जाकर लोगों को राशन के पैकेट बांटे.