भिंड: आसमान में दिखा पिंक मून, सुपर मून का नजारा बेहद मनमोहक - आसमान में दिखा पिंक मून
🎬 Watch Now: Feature Video
हनुमान जयंती के अवसर पर पूर्णिमा को निकलने वाला चंद्रमा, सुपर पिंक मून है. यह इस साल पहला सुपर मून है. 99.7 प्रतिशत चमक के साथ चमकने वाले इस चंद्रमा को यूएसए में बसंत ऋतु के आरंभ में खिलने वाले गुलाबी फूलों के आधार पर पिंक मून का नाम दिया गया गया है. इस दौरान चंद्रमा की पृथ्वी से दूरी लगभग 384,400 किमी है. रात भर आकाश में रहकर सुबह सबेरे लगभग 6 :40 पर अस्त होगा. भिंड में चंद्रोदय के साथ साफ आकाश में इस सुपर मून का नजारा बेहद मनमोहक नजर आया.