माकपा के नेतृत्व में लोगों ने घेरा मंत्री प्रद्युम्न सिंह का बंगला, जमीन के पट्टे दिलाने की रखी मांग - मंत्री प्रद्युम्न सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर के मोती जी इलाके में स्थित शिवनगर और गणेशपुरा के रहवासियों ने माकपा के नेतृत्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले का घेराव किया. इन लोगों का कहना था कि वह शिवनगर और गणेशपुरा में 20 साल से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, लेकिन दो दिन पहले पुलिस के साथ प्रशासन की टीम पहुंची और उनकी झोपड़ियों को तोड़ दिया जिससे बेघर हो गए हैं. रहवासियों ने कहा कि प्रद्युम्न सिंह ने इन जमीनों का पट्टा दिलाने का वादा किया था, लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद भी वे कुछ नहीं कर रहे हैं.