जैसलमेर के कलाकार मामे खान के गीतों पर झूम उठा भोपाल - Music festival 'Hriday Drisham' organized
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के संस्कृति विभाग व पर्यटन बोर्ड ने दो दिवसीय आयोजन म्यूजिकल फेस्टिवल 'हृदय दृश्यम' का आयोजन किया. गायक मामे खान ने अपने लोकगीतों से कुछ ऐसा समां बांधा कि भोपाल का इकबाल मैदान श्रोताओं की तालियों से गूंज उठा. भारत-पाक सीमा पर बसा जैसलमेर नक्काशी, ऐतिहासिक इमारतों और किलों के शहर से पहचाना जाता है. मामे खान जैसलमेर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं.