गोंड नृत्य पर थिरके पांढुर्णा और जुन्नारदेव विधायक - Pandhurna and Junnardeo MLA danced on Gond dance
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के पिता स्वर्गीय पुसाराम उइके की स्मृति में उनके गृह ग्राम रजोलारैयत में रविवार की रात भजन कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसके समापन के अवसर पर पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके और जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने भी गोंड नृत्य पर थिरकत नजर आए. दोनों को देख वहां मौजूद लोगों ने भी नृत्य करना शुरू कर दिया. इस दौरान 12 विजेता भजन मंडली टीमों को पुरस्कार दिया गया.