उमरिया जिले में गिट्टी से ओवरलोड होने की वजह से हाईवा हादसे का शिकार हो गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.उमरिया। बिरसिंहपुर पाली तहसील के घुनघुटी से बड़ी तुम्मी के बीच गिट्टी से लदा हाईवा पहाड़ से 100 मीटर नीचे गिर गया. इस घटना में चालक सुदामा कोल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, वाहन बड़ी तुम्मी से नौरोजाबाद जा रहा था, जो ओवरलोड था. इस वजह से अनियंत्रित होकर हाईवा पहाड़ से नीचे गिर गया. पहाड़ियों के बीच बड़ी तुम्मी गांव और छोटी तुम्मी गांव बसा है, जहां दो क्रेशर स्थापित हैं. यहां से हाईवा के माध्यम से नौरोजाबाद, धनपुरी और बुढार भेजा जाता है, जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 टन की पासिंग की जगह 50 टन तक गिट्टी ले जाया जा रहा है. इतना ही नहीं घुनघुटी रेलवे स्टेशन, सीसी रोड और पंचायती रोड की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है.