युवा संसद का आयोजन, संसद की प्रक्रिया लोगों को समझाई - स्टुडेंटस ने निभाई नेताओं की भूमिका
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास के हाटपिपल्या के शासकीय कॉलेज में युवा संसद मंचन का आयोजन किया गया. संसद में किस तरह कार्य होता है और किन-किन प्रक्रियाओं से गुजरना होता है, ये सब प्रक्रिया युवा संसद में देखने को मिली. स्टूडेंट्स ने विधायक,मंत्री, मुख्यमंत्री, और विधानसभा अध्यक्ष बनकर पक्ष और विपक्ष की भूमिका अदा की.