मकर संक्राति पर पर्यटन मंत्री ने आसमान में लड़ाए 'पेंच' - on makar sankrati tourism minister flied kite
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। कुक्षी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कार्यकर्ताओं के साथ मकर सक्रांति के मौके पर खूब पतंगबाजी की. इस दौरान उन्होंने खुले आसमान में उड़ रही पतंगों से पेंच भी लड़ाए और पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. इस दौरान मंत्री को पतंगबाजी करते देख समर्थक भी खुश नजर आए.