नर्मदा जयंती पर नाभिकुण्ड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - nabhikund
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास। नर्मदा जयंती पर खातेगांव तहसील के नेमावर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मां नर्मदा के नाभिकुण्ड पर विधि-विधान से मां नर्मदा का जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया. जहां सुबह से शाम तक स्नान, हवन-पूजन और दान-पुण्य का दौर चलता रहा. मान्यता है कि नर्मदा जयंती में नर्मदा में स्नान करने से गंगा स्नान के बराबर पुण्य मिलता है. जिस वजह से कई जिलों से श्रद्धालु स्नान करने नेमावर आते हैं. इस दौरान चिन्मय धाम के श्री विट्ठल महाराज ने मां नर्मदा का पूजन कर वहां मौजूद संत समुदाय का अभिनंदन किया.