अवैध उत्खनन पर नहीं अंकुश, कार्रवाई के नाम पर अधिकारी खामोश - बालाघाट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। परसवाड़ा से लगे ग्राम भादूकोटा में एक जेसीबी मशीन और ट्रेक्टर मालिक एक किसान को उसकी जमीन पर खेत की मेढ बना कर खेत को सुरक्षित करने का झांसा देकर उसकी जमीन को 12 से 15 फिट गहराई तक जेसीबी से खोदकर खेत से निकले मुरूम और मिट्टी को ले गए. खेत मालिक ने अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत राजस्व अमले को की. लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. मीडियाकर्मी ने मौके से तहसीलदार को शिकायत की, लेकिन फिर भी तहसीलदार ने सिर्फ आश्वासन दिया.