ये है विकास: बरसते पानी में तिरपाल के नीच अंतिम संस्कार, देखें Video - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
नीमच। जिले के ग्राम काली कोटडी से शर्मनाक तस्वीरे आई सामने आई है. जहां कुछ लोग बरसते पानी में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर दिखाई दिए. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में अतिम संस्कार की कोई व्यवस्था नहीं है. न ही कोई निश्चित जगह है जहां पर लोग अंतिम संस्कार कर सकें. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से मुखाग्नि देता एक शख्स सरकार को कोस रहा है. वह बताता है कि कई बार शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लिहाजा ग्रामीण अपने खेतों में हीअंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं.