राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन - Narsinghpur
🎬 Watch Now: Feature Video
नरसिंहपुर। गोटेगांव में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर गोटेगांव के गर्रा गांव में आयोजित किया गया. जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों को समाज सेवा के साथ-साथ कई प्रकार की आवश्यक जानकारी दी गई. शिविर में दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव दीपक मिश्र और युवा नेता मणि नागेंद्र सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने शिविर में बच्चों को ट्रैक सूट और बैग और पुरस्कार वितरित किए. शिविर के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी. शिविर में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ सार्वजनिक व्यक्तित्व साफ-सफाई विशेष कार्य किया, साथ ही स्वच्छता का प्रचार-प्रसार भी किया और वहीं शासन की महत्वपूर्ण योजना गांव की बेटी योजना, कन्यादान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, छात्रवृत्ति योजना, उन्मूलन जैसे कार्यक्रम गांव की साफ सफाई, पोषण आहार योजना का प्रचार-प्रसार किया गया.