साल की पहली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ हुआ - raisen news
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। जिला न्यायालय में जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार सरैया ने वर्ष 2020 की पहली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सचिव विधिक सेवा प्रधिकरण भूपेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला और बार एसोशिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार जैन उपस्थित रहे. इस दौरान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार सरैया ने कहा कि लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को तुरंद और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है. लोक अदालत में पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर विवादों का निराकरण किया जाता है.