Narmada Jayanti 2022:ओंकारेश्वर में दिखा अलौकिक नजारा, आकर्षक रोशनी से जगमगा उठी तीर्थनगरी - खंडवा ताजा खबर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Feb 7, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 9:27 PM IST

खंडवा। देश के बाहर ज्याेर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर में सोमवार को नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. वहीं शाम होते ही पानी में तैरते दीपों से तीर्थनगरी जगमगा उठी. नागर घाट, गौमूख घाट, कोटी तीर्थ घाट और अभय घाट पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया, इसके साथ ही यहां नदी की पूजा अर्चना करते हुए दुध से अभिषेक किया. वहीं सुरज के ढलते ही श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ गया. शाम में मंदिर पर की गई लाइटिंग ने लोगों का मन मोह लिया. आकर्षक लाइट से मंदिर रोशन हुए. जबकि घाटों पर दीपदान करने वालों की भी भीड़ लग गई. इधर श्रद्धालु दीप दान करते रहे वहीं मंदिर प्रशासन ने इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी भी की. नर्मदा जंयती पर इस अलौकिक दृश्य का देखने के लिए लोगों की निगाह मंदिर पर टीकी रही. ओंकार घाट पर महा कांकड़ा आरती की गई. इस दौरान यहां आतिशबाजी भी हुई.।जिसे देख भक्त रोमांचित हो उठे. (Narmada Jayanti 2022) (Narmada Jayanti celebration in Omkareshwar)
Last Updated : Feb 7, 2022, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.