जोरदार बारिश से नर्मदा उफान पर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - तवा डैम के खुले गेट
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद के सिवनी मालवा में करीब 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. मां नर्मदा ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरु कर दिया है. सिवनी मालवा स्थित प्रसिद्ध आवली घाट पर नर्मदा का मनोहर दृश्य बनने से इसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा नदी की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. नर्मदा नदी का बढ़ा हुआ जलस्तर भगवान शिव की मूर्ति तक पहुंच गया है, जो कि अब तक का सबसे बड़ी बाढ़ मानी जा रही है. कुछ लोगों का मानना है की सन 1993 में ऐसी बाढ़ आई थी, जिसके बाद ये सबसे बड़ी बाढ़ मानी जा रही है. प्रशासन भी मुस्तैद नजर आ रहा है, नर्मदा नदी के पास के लोगों को दूसरी जगह भेजा गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने जिले में 3 दिन का रेड अलर्ट जारी किया था. सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र का बारिश के चलते होशंगाबाद और हरदा से सड़क संपर्क टूट गया है. तवा डैम के सभी 13 गेट को 32 फीट तक खोल दिया गया है, जिससे नर्मदा नदी से करीब 6 लाख क्यूसेक मीटर पानी डिस्चार्ज किया गया है.