मोहर्रम में निकाली गई दर्जनों सवारियां, अंगारों पर चलकर कर्बला के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - सवारियां
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4393782-232-4393782-1568104810727.jpg)
बैतूल। माहे मोहर्रम के मौके पर बैतूल के मुस्लिम इलाकों में गहमागहमी का माहौल रहा. यहां मोहर्रम की 9 तारीख को दर्जनों सवारियां निकाली गईं, जबकि कई सवारियों ने आग पर चलकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के नवासों हजरत इमाम हुसैन और हसन के लिए अकीदत पेश की, जबकि कई इलाकों में युवाओं ने तलवारबाजी और अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया. इस दौरान नात ख्वानी, मर्सिए भी पढ़े गए. आज देर शाम यहां अखाड़े और ताजिये निकाले जाएंगे.