अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की टीम ने जीता खिताब - Late Mathura Singh Foundations Committee
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। स्वर्गीय मथुरा सिंह फाउंडेशन समिति दबोह के तत्वाधान में 14 वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. जिसमें मुंबई ने जबलपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया. मुंबई के खिलाड़ी जसमन्त 63 गेंदों में 78 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच के हकदार बने. अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में एसपी रूडोल्फ अल्वारेस, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रफीक खान, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.आर खेंगर ,पार्षद सनाउल्ला खान मुख्य रूप से मौजूद थे.