सागर में घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए Nauradehi Sanctuary से टीम बुलाई गई - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले की गढ़ाकोटा तहसील से निकलने वाली पिपरिया पचारा रोड पर एक सूने पड़े मकान में तेंदुए ने कब्जा जमा लिया है. स्थानीय ग्रामीणों ने जब मकान में तेंदुए को सोते देखा, तो ये खबर आसपास के इलाकों में तेजी से फैली और ग्रामीणों में अफरा-तफरी और हड़कंप का माहौल हो गया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई है. रेहली एसडीएम सहित वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. तेंदुए को पकड़ने के लिए नौरादेही अभ्यारण्य (Nauradehi Sanctuary) और पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park) से रेस्क्यू टीम (rescue team) बुलाई गई है. मौके पर पहुंचे रेहली एसडीएम जितेंद्र पटेल ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और नौरादेही अभ्यारण्य से तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम बुलाई जा रही है. अगर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने की जरूरत पड़ती है, तो इसके लिए पन्ना नेशनल पार्क को भी सूचित किया गया है.