पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव के पैरों में सिर पटक-पटक कर रोया किसान, वीडियो वायरल - सिर पटक-पटक कर रोया किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बेमौसम बारिश ने एमपी के कई जिलों के किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं है. अपनी बदहाली पर किसान आंसू बहा रहे हैं. इधर शिवपुरी के कोलारस के ग्राम दीगोद में ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पहुंचे. तभी किसान पूर्व विधायक के पैरों में सर पटक-पटक कर रोने लगा. उसने रोते-रोते कहा कि मैं तो बर्बाद हो गया, बस प्राण ही नहीं निकल रहें, सब गत हो रही है. किसान को पास में खड़े पुलिस जवान व अधिकारियों ने जमीन से उठाया. इस पूरे वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है (farmer viral video). किसान मुआवजे की आस में सरकार से गुहार लगा रहे हैं.