पन्ना में सरकारी जमीन पर निर्माण के दौरान विवाद, तहसीलदार और पुलिस के सामने दो पक्षों में चले लाठी डंडे - panna land grabbers illegal construction
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। धरमपुर थाना के पैकनपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना तब हुई जब सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण में स्टे आदेश का उल्लंघन किया गया. आदेश का उल्लंघन करते हुए कुछ लोगों ने जबरदस्ती सरकारी जमीन पर काम शुरू कर दिया. (land grabbers illegal construction) आवेदक ने इस बात की जानकारी नायब तहसीलदार को दी. इसके बाद मौके पर तहसीलदार पुलिस लेकर पहुंचे. (mp government officials beaten) जहां उन्होंने लोगों को समझाइश देने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ लोगों ने आवेदक के परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में कई लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. इसको लेकर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.