'खाकी' की दादागिरी: नशे में धुत प्रधान आरक्षक ने दुकान संचालक को पीटा, देखें Video - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना पुलिस लगातार सवालों के घेरे में है. इस बीच डीएसपी हैड क्वॉर्टर में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें एक दुकान संचालक की बेरहमी से पिटाई करते देखा जा रहा है. पीड़ित दुकान संचालक श्याम माहेश्वरी का आरोप है कि शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की गई है. यह पूरी घटना शहर के एमएस रोड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार दुकान की है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. जिसके आधार पर पीड़ित ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ललित शाक्यवार ने प्रधान आरक्षक रवि शर्मा को लाइन अटैच भी कर दिया है.