विधायक ने पकड़ा ठग, पुलिस को सौंपा, TI से बोले- काम नहीं करने के कितने बहाने गिनाओगे
जबलपुर। पनागर विधानसभा में एक ठग नकली राजस्व निरीक्षक बनकर बीते तीन वर्षों से भोली भाली जनता को प्रधानमंत्री आवास और पट्टे दिलवाने के नाम पर ठग रहा था. पनागर विधायक सुशील इंदु तिवारी ने ठगी को लेकर एक महीने पहले भी अधारताल थाना प्रभारी को जानकारी दी थी. फर्जी राजस्व निरीक्षक के बारे में भी बताया, लेकिन पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई. आखिरकार भाजपा विधायक के कार्यकर्ता और पीड़ितों ने मिलकर सोमवार को फर्जी राजस्व निरीक्षक राजकुमार दुबे को पकड़कर विधायक कार्यालय लेकर आए. आरोपी राजकुमार के पास कई फर्जी दस्तावेज और परिचय पत्र भी मिले. इस दौरान पनागर विधायक इंदु तिवारी ने थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी जमकर क्लास भी ली. विधायक के सामने थाना प्रभारी ने अपनी कार्रवाई को लेकर कई दलील दी.
Last Updated : Aug 10, 2021, 1:07 PM IST