इंदौर में 'जलेबी बाई' ! सर्राफा बाजार में MLA Malini Gaur ने बनाई जलेबी, देखें VIDEO - फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ ही इंदौर का स्ट्रीट फूड (Indore Street Food) भी सबसे अच्छा माना जाता है. अब फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSI) ने भी यह मान लिया है कि इंदौर के सराफा बाजार (Sarafa Market Indore) और 56 दुकान का फूड तय मानकों पर खरा है. 56 दुकानें अपने स्तरीय खानपान के लिए प्रसिद्ध हैं. सराफा चौपाटी को अवार्ड मिलने पर पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ (MLA Malini Gaur) सराफा बाजार पहुंची. यहां उन्होंने खुद जलेबी बनाईं.
Last Updated : Sep 3, 2021, 12:59 PM IST