विधायक महेंद्र हार्डिया ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- वर्तमान हालात के पीछे कांग्रेस की गुटबाजी - Hardia Wreath at the statue
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जिसके बाद वे तुरंत भोपाल में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस में वरिष्ठ विधायकों की अनदेखी हुई है और भ्रष्टाचार किया गया है. उससे सरकार को ये दिन देखना ही था. वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि कल तक सब कुछ तय कर लिया जाएगा.