MP Panchayat Elelction 2022: पंचायत चुनाव पर मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस को बताया लोकतंत्र विरोधी - एमपी पंचायत चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर SC के फैसले (supreme court decision on mp panchayt election today) के बाद से ही राजनीतिक गलियारों की हवा गर्म है. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भी इस मामले पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (minister ops bhadoriya on mp panchayat election) के फैसले से यह साबित हो गया है कि कांग्रेस प्रदेश में पंचायत चुनाव कराना ही नहीं चाहती. कांग्रेस पिछले दो महीनों से इस प्रयास में थी की किसी भी तरह से पंचायत चुनाव टलें, जबकि सरकार चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस ने सिद्ध किया है कि वह लोकतंत्र विरोधी है. ग्रामीण इकाइयों की बहुत बड़ी उपयोगिता क्षेत्रीय ग्रामीण विकास की है ऐसी संस्थाओं के चुनाव न होने देने का जो प्रयास कांग्रेस (MP Panchayat Election 2022) ने किया है वह निश्चित तौर पर लोकतंत्र में कुठाराघात है.